पेज

शुक्रवार, 17 नवंबर 2017

demat khata kaya hota hai

DEMAT TRADING ACCOUNT
हेलो दोस्तों ,शेयर मार्केट में निवेश करने के लिए डीमैट एवं ट्रेडिंग खाता की जरूरत होती है। दोस्तों आपके मन में सवाल आ रहा होगा की यह डीमैट एवं ट्रेडिंग खाता क्या होता है। तो दोस्तों हम जान लेते है की डीमैट एवं ट्रेडिंग खाता क्या होता है।


डीमैट खाता - डीमैट खाता वह खाता है आपके द्वारा खरीदे गए शेयर को रखा जाता है इसमें शेयर को एक दिन से लेकर कई सालो तक रख सकते है इसमें एक साल की कुछ फ़ीस देनी पड़ती है जो अलग अलग शेयर ब्रोकर की अलग अलग हो सकती है।


 ट्रेडिंग खाता - ट्रेडिंग खाता वह खाता है जिसके द्वारा हम कंपनी के शेयर को खरीद एवं बेच सकते है।


दोस्तों आप सभी के मन में यह सवाल आ रहा होगा की यह शेयर ब्रोकर क्या चीज है चलिए दोस्तों हम जान लेते है की शेयर ब्रोकर क्या है शेयर ब्रोकर वह हे जिसके द्वारा हम सभी खाता खुलवाते है।


जैसे -बैंक, प्राइवेट फर्म , कंपनी इत्यदि।


 कई बैंक तीनो खाते खोलकर देते है 
 सेंविंग +डीमैट +ट्रेडिंग

 imporatnt document demat and trading account

हेलो दोस्तों , डीमैट एवं ट्रेडिंग खाता खोलने के लिए कुछ जरुरी कागजात की जरूरत होती है। 


  1. पहचान पत्र -वोटर आईडी 
  2. आधारकार्ड 
  3. पैनकार्ड
  4. आवास पहचान पत्र -बिजली बिल ,टेलीफोन  बिल 
  5. बैंक पासबुक की फोटोकॉपी 
  6. मोबाइल नंबर 
  7. ईमेल आईडी 
  8. एक कैंसल चैक 
  9. इंटरनेटबैंकिंग 
  10. कुछ फोटोग्राफ  इत्यादि।  
 charges- 
हेलो दोस्तों  डीमैट एवं ट्रेडिंग खातों में कौनसे चार्जेस लगते है और कहाँ लगते है
    account charges
  1. शेयर खरीदते ओर बेचते समय 
  2. होल्डिंग  चार्जेस 
  3. GST
  4. STAMP CHARGES -STAMP CHARGE अलग अलग राज्यों में अलग हो सकते है।
  5. सेबी चार्ज 
  6. STT/CTT
  7. Transaction charges

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें