बुधवार, 29 नवंबर 2017

equity kaya hai,equity kaya hoti hai, equity se hota kaya hai

हेलो दोस्तों  जब हम शेयर मार्किट की शुरुआत करते है तो सबसे पहला सवाल यह आता है कि  इक्विटी  क्या होती है ? आइए  दोस्तों हम इसके बारे में जान लेते है दरसल  इक्विटी को ही हम स्टॉक या शेयर कहते है।
EQUITY- क्विटी मार्किट को हम कैश मार्किट भी  कहते है या आसान भाषा में कहे तो किसी कंपनी के शेयर खरीदने को ही इक्विटी खरीदना कहते है शेयर मार्किट इक्विटी खरीदने की अनुमति देता है। जब लोग किसी कंपनी केकी इक्विटी खरीदते है तो दरसल उस कंपनी के शेयर खरीदते है जिससे उन्हें कंपनी के मुनाफे में भी थोड़ा हिस्सा मिलता है और शेयर खरीदने से अंशिक रूप से मालिक भी बन जाते है। कंपनी के किसी भी फैसले में हिस्सा ले सकते है और वोट कर सकते है।
Read more

मंगलवार, 28 नवंबर 2017

HOW TO EARN MONEY DERIVATIVES MARKET

दोस्तों अब आपके मन में सवाल आ रहा होगा की वायदा बाजार से हम कैसे पैसे कमा सकते है इसमें हम दो तरीको से पैसे कमा सकते है पहला फ्यूचर में ट्रेड करके एवं दूसरा ऑप्शन में ट्रेड करके।
इसमें हम प्रीमियम के आधार पर हम शेयर खरीदते ओर बेचते है। केश बाजार और फ्यूचर बाजार में शेयर की कीमत में जो अंतर होता है उसे हम प्रीमियम कहते है। 
read more

सोमवार, 27 नवंबर 2017

how to earn money in share market, how to earn money 100000 rs.

दोस्तों जब हम खाता खोल लेते हे तो हमारे मन में सवाल आता है कि हम पैसे कैसे कमाए ,दोस्तों पैसे कमाने के कुछ सरल तरीके है जिनके द्वारा हम पैसे कमा सकते है।  

शेयर खरीद कर - दोस्तों अब आप सोच रहे होंगे की शेयर खरीद कर तो सभी पैसे कमाते है जी हाँ इसी तरह से पैसे शेयर मार्किट में कमाना चाहिए क्योकि शेयर मार्किट में पैसे कमाने का सही ओर सरल तरीक़ा है। जैसे मान लीजिए की आज मेने एक शेयर  50 रुपए में खरीदा और उसे मेने कुछ दिन या कुछ माह या कुछ साल के बाद मेने उसे 80 रुपए में बेच दिया इस तरह मुझे 30  रुपए का फायदा हुआ । दोस्तों इस तरीके में हमे अच्छा मुनाफा होता है और जोखिम भी बहुत कम होता है। इस तरह से खरीद गए शेयर को हम लंबे समय तक अपने पास रख सकते और  फिर  उसे हम  बाद में बेच सकते है। इस तरह खरीद गए शेयर की डिलीवरी हमे मिल जाती है। 

शेयर बेच कर -- दोस्तों शेयर बेच कर भी पैसे कमा सकते है परन्तु इसमें जोखिम ज्यादा होता है क्योकि इसमें हम शेयर को बेच कर खरीदते है इसलिए इसमें जोखिम ज्यादा होता है। इसी को हम शॉर्ट  करना कहते है। जैसे की मान लीजिए मेने 80 रुपए में शेयर बेचा और उसे मैने 70 रुपए में खरीद लिया इस तरह मुझे 10 रुपए का फायदा हुआ। इस तरह से खरीदे गए शेयर को हम कुछ समय इसलिए अपने रख सकते है फिर उसे बेचना पड़ता है मान लीजिए आज सुबह मैने शेयर बेचा मतलब मार्किट खुलने के बाद लेकिन मुझे उसे उसी दिन दोपहर को 3 बजकर 20 मिनिट {3. 20 } तक बेचना होगा। क्योकि हमे इस तरह से खरीदे गए शेयर की डिलीवरी नहीं मिलती है। 

शनिवार, 25 नवंबर 2017

long term short term nivesh kaya hai

हेलो दोस्तों  जब हम डीमैट खाता खोल लेते हे तो हमारे मन में यह सवाल आता है कि अब हम शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाए। किस तरह पैसे निवेश कर पैसे कमाए। दोस्तों शेयर मार्किट से पैसे कमाने के कई तरीके है। दोस्तों हम शेयर मार्केट में दो तरीको से पैसे कमा सकते है पहला  हम शेयर में लॉन्ग टर्म निवेश करके और दूसरा शॉर्ट टर्म निवेश करके पैसा कमा सकते है। दोस्तों अब आपके मन में सवाल आ रहा होगा की यह लॉन्ग टर्म शार्ट टर्म क्या है  लॉन्ग टर्म शॉर्ट टर्म क्या है आइए हम जानते है। 

लॉन्ग टर्म निवेश क्या है? --  
जब हम शेयर में लगभग दो से तीन सालया उससे ऊपर के लिए निवेश करते हे उसे हम लॉन्ग टर्म निवेश कहते है। शेयर मार्किट में लंबे समय तक निवेश करना  अच्छा होता है  इस तरह निवेश करने से हमे लाभ भी अच्छा होता है क्योकि इसमें मार्किट की जोखिम बहुत कम होता है। 

शार्ट टर्म निवेश क्या होता है ?---
दोस्तों जब हम कुछ दिन से लेकर एक साल के समय के अंदर जो भी निवेश करते है उसे हम शार्ट टर्म निवेश कहते है मतलब की आज कोई शेयर खरीदते ओर उसे दस दिन या एक माह या एक साल के भीतर हम उसे बेच देते है उसे हम  शॉर्ट टर्म निवेश कहते है इस प्रकार के निवेश में जोखिम ज्यादा हो सकता है।

नोट -- दोस्तों शॉर्ट टर्म निवेश से होनी वाली आय पर हमे कुछ टैक्स देना पड़ता है। जबकी लॉन्ग टर्म निवेश से होनी वाली आय पर हमे कोई भी टैक्स नहीं देना होता है।

शुक्रवार, 24 नवंबर 2017

how to select a best share broker Indian stock market

how to pick share broker
share broker
दोस्तों  वैसे तो यह आप पर डिपेंड करता है की आप किस शेयर  ब्रोकर की सेवाए लेना चाहते है
लेकिन दोस्तों में यहाँ पर आपको कुछ टिप्स दे रहा हूँ जिससे आपको शेयर ब्रोकर चुनने में कोई असुविधा न हो। 
सबसे पहले यह पता लगाइए की मार्केट में कितने ब्रोकर हे और वे क्या क्या सर्विस दे रहे है। वह आपको सर्विस कितने समय में दे सकते है उनके पास कौन कौन से प्रोडक्ट है क्या वह आपको दोनों खाते डीमैट एवं ट्रेडिंग खोल के देते है क्या वह आपको IPO एवं म्यूच्यूअल फण्ड में लगाने की सुविधा देते है क्या वह आपको शेयर खरीदने की ONLINE सुविधा देते है इन में सबसे महत्वपूर्ण बात वह कितनी BROKAGE लेते है।किसी भी ब्रोकर को चुनते वक्त यह देखना चाहिए  की उसकी brokage कम होनी चाहिए। क्या वह  आपको ऑनलाइन  भुगतान की सुविधा देता है। इन सब बातो को ध्यान में रख कर आप एक अच्छा ब्रोकर चुन सकते हो।


how to pick a share in share market

हेलो दोस्तों  हम सभी के मन यह सवाल जरूर आता है कि हम कौन सा शेयर चुने और कैसे चुने।
दोस्तों क्योकि हम सब के पास इतना समय  नहीं होता हे कि शेयर के बारे में जानकरी जुटा सके, कि  किस शेयर में निवेश करे। यह परेशानी न हो इसलिए में आपको कुछ तरीके बता रहा हूँ। 

pick the share

हमे किन किन बातो का ध्यान शेयर चुनते समय करना चाहिए -
  • सबसे पहले हमे यह देखना होगा की कंपनी ने शुरुआत  कब से की है
  • कंपनी का बिजनेस क्या है। 
  • कंपनी पर कितना कर्ज है। कर्ज कितने समय के लिए है।
  •  सबसे महत्वपूर्ण बात की कंपनी का साल भर का लाभ  कितना है। २०% से ऊपर लाभ वाली कंपनी अच्छी होती है। 
  •  कंपनी का एक साल का कितना टनओवर है। मतलब कंपनी साल भर में कितना माल बेचती है। 
  •  कंपनी  का  कितना और कहाँ पर निवेश है। 
  • कपनी का प्रमोटर कौन है और प्रमोटर की हिस्सेदारी कितने प्रतिशत की है 65% या उससे ज्यादा की प्रमोटर की हिस्सेदारी अच्छी होती है।
  • विदेशी निवेशकों का हिस्सा कितना है। 
  • पब्लिक का हिस्सा कितना है।
  • कंपनी का EPS कितना है अच्छी EPS वाली कंपनी अच्छी होती है।
  • कंपनी कितना डिविडेंड देती है मतलब कंपनी अपने लाभ में से कितना हिस्सा शेयर धारको को देती है। 
  • कंपनी के पास कितना केश है। मतलब कितना नगदहै। 
  • कंपनी का भविष्य का निवेश प्लान क्या है।
  •  कंपनी का प्लांट किस किस जगह है। 
  • हमे इन सभी बातो का ध्यान किसी कंपनी के शेयर को चुनते समय या उस में निवेश करते समय 
  • करना चाहिए।           

शुक्रवार, 17 नवंबर 2017

demat khata kaya hota hai

DEMAT TRADING ACCOUNT
हेलो दोस्तों ,शेयर मार्केट में निवेश करने के लिए डीमैट एवं ट्रेडिंग खाता की जरूरत होती है। दोस्तों आपके मन में सवाल आ रहा होगा की यह डीमैट एवं ट्रेडिंग खाता क्या होता है। तो दोस्तों हम जान लेते है की डीमैट एवं ट्रेडिंग खाता क्या होता है।


डीमैट खाता - डीमैट खाता वह खाता है आपके द्वारा खरीदे गए शेयर को रखा जाता है इसमें शेयर को एक दिन से लेकर कई सालो तक रख सकते है इसमें एक साल की कुछ फ़ीस देनी पड़ती है जो अलग अलग शेयर ब्रोकर की अलग अलग हो सकती है।


 ट्रेडिंग खाता - ट्रेडिंग खाता वह खाता है जिसके द्वारा हम कंपनी के शेयर को खरीद एवं बेच सकते है।


दोस्तों आप सभी के मन में यह सवाल आ रहा होगा की यह शेयर ब्रोकर क्या चीज है चलिए दोस्तों हम जान लेते है की शेयर ब्रोकर क्या है शेयर ब्रोकर वह हे जिसके द्वारा हम सभी खाता खुलवाते है।


जैसे -बैंक, प्राइवेट फर्म , कंपनी इत्यदि।


 कई बैंक तीनो खाते खोलकर देते है 
 सेंविंग +डीमैट +ट्रेडिंग

 imporatnt document demat and trading account

हेलो दोस्तों , डीमैट एवं ट्रेडिंग खाता खोलने के लिए कुछ जरुरी कागजात की जरूरत होती है। 


  1. पहचान पत्र -वोटर आईडी 
  2. आधारकार्ड 
  3. पैनकार्ड
  4. आवास पहचान पत्र -बिजली बिल ,टेलीफोन  बिल 
  5. बैंक पासबुक की फोटोकॉपी 
  6. मोबाइल नंबर 
  7. ईमेल आईडी 
  8. एक कैंसल चैक 
  9. इंटरनेटबैंकिंग 
  10. कुछ फोटोग्राफ  इत्यादि।  
 charges- 
हेलो दोस्तों  डीमैट एवं ट्रेडिंग खातों में कौनसे चार्जेस लगते है और कहाँ लगते है
    account charges
  1. शेयर खरीदते ओर बेचते समय 
  2. होल्डिंग  चार्जेस 
  3. GST
  4. STAMP CHARGES -STAMP CHARGE अलग अलग राज्यों में अलग हो सकते है।
  5. सेबी चार्ज 
  6. STT/CTT
  7. Transaction charges

equity kaya hai,equity kaya hoti hai, equity se hota kaya hai

हेलो दोस्तों  जब हम शेयर मार्किट की शुरुआत करते है तो सबसे पहला सवाल यह आता है कि  इक्विटी  क्या होती है ? आइए  दोस्तों हम इसके बारे में ज...