शनिवार, 25 नवंबर 2017

long term short term nivesh kaya hai

हेलो दोस्तों  जब हम डीमैट खाता खोल लेते हे तो हमारे मन में यह सवाल आता है कि अब हम शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाए। किस तरह पैसे निवेश कर पैसे कमाए। दोस्तों शेयर मार्किट से पैसे कमाने के कई तरीके है। दोस्तों हम शेयर मार्केट में दो तरीको से पैसे कमा सकते है पहला  हम शेयर में लॉन्ग टर्म निवेश करके और दूसरा शॉर्ट टर्म निवेश करके पैसा कमा सकते है। दोस्तों अब आपके मन में सवाल आ रहा होगा की यह लॉन्ग टर्म शार्ट टर्म क्या है  लॉन्ग टर्म शॉर्ट टर्म क्या है आइए हम जानते है। 

लॉन्ग टर्म निवेश क्या है? --  
जब हम शेयर में लगभग दो से तीन सालया उससे ऊपर के लिए निवेश करते हे उसे हम लॉन्ग टर्म निवेश कहते है। शेयर मार्किट में लंबे समय तक निवेश करना  अच्छा होता है  इस तरह निवेश करने से हमे लाभ भी अच्छा होता है क्योकि इसमें मार्किट की जोखिम बहुत कम होता है। 

शार्ट टर्म निवेश क्या होता है ?---
दोस्तों जब हम कुछ दिन से लेकर एक साल के समय के अंदर जो भी निवेश करते है उसे हम शार्ट टर्म निवेश कहते है मतलब की आज कोई शेयर खरीदते ओर उसे दस दिन या एक माह या एक साल के भीतर हम उसे बेच देते है उसे हम  शॉर्ट टर्म निवेश कहते है इस प्रकार के निवेश में जोखिम ज्यादा हो सकता है।

नोट -- दोस्तों शॉर्ट टर्म निवेश से होनी वाली आय पर हमे कुछ टैक्स देना पड़ता है। जबकी लॉन्ग टर्म निवेश से होनी वाली आय पर हमे कोई भी टैक्स नहीं देना होता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

equity kaya hai,equity kaya hoti hai, equity se hota kaya hai

हेलो दोस्तों  जब हम शेयर मार्किट की शुरुआत करते है तो सबसे पहला सवाल यह आता है कि  इक्विटी  क्या होती है ? आइए  दोस्तों हम इसके बारे में ज...