पेज

सोमवार, 27 नवंबर 2017

how to earn money in share market, how to earn money 100000 rs.

दोस्तों जब हम खाता खोल लेते हे तो हमारे मन में सवाल आता है कि हम पैसे कैसे कमाए ,दोस्तों पैसे कमाने के कुछ सरल तरीके है जिनके द्वारा हम पैसे कमा सकते है।  

शेयर खरीद कर - दोस्तों अब आप सोच रहे होंगे की शेयर खरीद कर तो सभी पैसे कमाते है जी हाँ इसी तरह से पैसे शेयर मार्किट में कमाना चाहिए क्योकि शेयर मार्किट में पैसे कमाने का सही ओर सरल तरीक़ा है। जैसे मान लीजिए की आज मेने एक शेयर  50 रुपए में खरीदा और उसे मेने कुछ दिन या कुछ माह या कुछ साल के बाद मेने उसे 80 रुपए में बेच दिया इस तरह मुझे 30  रुपए का फायदा हुआ । दोस्तों इस तरीके में हमे अच्छा मुनाफा होता है और जोखिम भी बहुत कम होता है। इस तरह से खरीद गए शेयर को हम लंबे समय तक अपने पास रख सकते और  फिर  उसे हम  बाद में बेच सकते है। इस तरह खरीद गए शेयर की डिलीवरी हमे मिल जाती है। 

शेयर बेच कर -- दोस्तों शेयर बेच कर भी पैसे कमा सकते है परन्तु इसमें जोखिम ज्यादा होता है क्योकि इसमें हम शेयर को बेच कर खरीदते है इसलिए इसमें जोखिम ज्यादा होता है। इसी को हम शॉर्ट  करना कहते है। जैसे की मान लीजिए मेने 80 रुपए में शेयर बेचा और उसे मैने 70 रुपए में खरीद लिया इस तरह मुझे 10 रुपए का फायदा हुआ। इस तरह से खरीदे गए शेयर को हम कुछ समय इसलिए अपने रख सकते है फिर उसे बेचना पड़ता है मान लीजिए आज सुबह मैने शेयर बेचा मतलब मार्किट खुलने के बाद लेकिन मुझे उसे उसी दिन दोपहर को 3 बजकर 20 मिनिट {3. 20 } तक बेचना होगा। क्योकि हमे इस तरह से खरीदे गए शेयर की डिलीवरी नहीं मिलती है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें